दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में आएगी 2000 नयी बस
Shortpedia
Content Teamदिल्ली सरकार द्वारा 2000 बिना एसी स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को खरीदने का ऐलान किया गया है जिसका लक्ष्य सड़को पर निजी वाहनो के प्रयोग से होने वाले प्रदूषण और भीड़ को कम करना है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि 2000 बसों में से 1,000 बसें राज्य के दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और 1,000 कलस्टर बसों में शामिल होंगी। ये बस 10 से 12 महीने में आ जायेगी। सरकार अपनी इस नीति में मिनी बस को भी शामिल कर सकती है।